राष्ट्रीय
हिमाचल में कोविड-19 से शिशु की मौत, 1,773 नए मामले
पिछले एक दिन में देश में 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए
एक दिन में ही ये आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया
सीएन, नईदिल्ली। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 से एक शिशु की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,871 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इस बीच, राज्य में संक्रमण के 1,773 नए मामले सामने आए, जिससे अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2,38,355 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,64,202 नए मामले आए हैं, जो 239 दिनों में सबसे अधिक है। इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई है. इसमें इस घातक वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 5,753 मामले शामिल हैं।