उधम सिंह नगर
ये लक्षण वाले रोगी को रेपिड या आरटीपीसीआर कराना जरूरी
ये लक्षण वाले रोगी को रेपिड या आरटीपीसीआर कराना जरूरी
सीएन, काशीपुर। राज्य में कोरोना के मामलों में हो रही दिन पर दिन बढोत्तरी से अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। यहां खांसी-जुकाम के रोगियों को अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन या आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि क्षेत्र में रोजाना एक-दो कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आठ कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट हैं। विभाग की टीम नियमित निगरानी रख उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटा रही है। विभागीय निर्देशानुसार खांसी-जुकाम के हर रोगी को अपना रैपिड एंटीजन या आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य हो गया है। इसके तहत विभिन्न स्थानों से रोजाना करीब 65 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। विभागीय निर्देशानुसार अब सैंपलिंग और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को कटोराताल स्थित छावनी चिल्ड्रन एकेडमी, महादेव नगर स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। छावनी एकेडमी में 80, आरएस पब्लिक स्कूल में 40, अन्य सरकारी सेंटरों पर 372 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से नियमित मास्क पहनने, हाथों को साफ कर सैनिटाइज करने की सलाह दी है।