विधि
नैनीताल के पंगोट गांव में महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर
नैनीताल के पंगोट गांव में महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर
सीएन नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा मंगलवार को रामकृष्ण शारदा मिशन पंगोट में विधिक जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें महिलओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया। इस अवसर पर महिलाएं मौजूद रही।