राष्ट्रीय
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बोले-झूठी खबरों के दौर में सच शिकार हो गया
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बोले-झूठी खबरों के दौर में सच शिकार हो गया
सीएन, नईदिल्ली। भारत के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अमेरिकन बार एसोसिएशन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में ‘लॉ इन एज ऑफ ग्लोबलाइजेशन: कन्वरजेंस ऑफ इंडिया एंड वेस्ट’ विषय पर बोलते हुए कहा कि झूठी खबर के दौर में सच पीड़ित हो गया है। उनके इस बयान पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूज़र्स ने सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फेक न्यूज़ पर चिंता जताते हुए कहा कि हम ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां लोगों में सब्र और सहिष्णुता कम है। सोशल मीडिया के दौर में अगर कोई आपकी सोच से सहमत नहीं है तो वह आपको ट्रोल करना शुरू कर देता है। इसके साथ उन्होंने कहा,’सोशल मीडिया पर गलत खबरें इतनी रफ़्तार से चलती हैं कि सच्चाई वाली खबरें विक्टिम बन जाती है। संविधान को लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की ओर से कहा गया कि जब यह बनाया गया तो वह एक परिवर्तन लाने वाला डॉक्यूमेंट था। जिसमें दुनियाभर की सबसे बेहतर प्रैक्टिसेस को शामिल किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि संविधान को लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जज होकर हम इस ट्रोलिंग से बच नहीं पाते हैं और हमें भी ट्रोल होने का दर लगा रहता है।