Connect with us

विधि

आम सभा मे बोले-लागू करेंगे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे साथ

आम सभा मे बोले लागू करेंगे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओ का सम्मान सर्वोपरि हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे साथ।

सीएन, नैनीताल। अधिवक्ता संघ चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को आयोजित आम सभा मे प्रत्याशियो ने अधिवक्ताओ के लिए वादो की झड़ी लगा दी। यहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित कुल 6 पदों के बीच सीधा मुकाबला होना है जिसके लिए आज गुरुवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले बुधवार को आम सभा मे अधिवक्ताओ के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट चैम्बर निर्माण, जूनियर अधिवक्ताओ के अलग से बैठने की व्यवस्था, मानदेय व सभी अधिवक्ताओ का सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा देने के वादे आयोजित आम सभा मे प्रत्याशियो ने किये। कहा कि अधिवक्ताओ के मान सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नही किया जाएगा व हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रह कर अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे। वही महिला प्रत्याशी वाश रूम पेयजल, लायब्रेरी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के वादे केे साथ मैदान में है। सभा को मनीष मोहन जोशी ओंकार गोस्वामी अनिल हर्नवाल तारा आर्या पंकज कुमार संजय सुयाल अर्चित गुप्ता मनीष कांडपाल जमीर अहमद स्वाति परिहार यशपाल आर्या ने संबोधित किया अंत मे कार्यकारी अध्यक्ष शरत साह ने न्याय एवं विधि मंत्रालय के मिले दिशा निर्देशो से प्राप्त प्रतिज्ञा सभी अधिवक्ताओ को दिलवायी यहां मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सह-चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली राजेन्द्र सिंह बोरा अनिल कुमार गौरव भट्ट शिवांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण विषय में कार्यशाला आयोजित

दो पदो पर निर्विरोध निर्वाचन तय

कार्यकारिणी के दो पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन तय है इन दो पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के पंगोट गांव में महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर

More in विधि

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING