राष्ट्रीय
अंतिम फेज के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मत पड़े
अंतिम फेज के 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मत पड़े
सीएन, नईदिल्ली। देश में 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। गुजरात में सूरत से भाजपा उम्मीदवार रहे मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 का आज 1 जून को अंतिम रण है। 7 वें यानी अंतिम फेज के लिए आज शनिवार को 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस फेज में 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला प्रत्याशी हैं। बड़े चेहरों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 केंद्रीय मंत्री. आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर के अलावा कंगना रनौत, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक का वोटर टर्नआउट जारी कर दिया है। कुल 11.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में 10.58 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 11.64 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 14.35 प्रतिशत, झारखंड में 12.15 प्रतिशत ओडिशा में 7.69 प्रतिशत पंजाब में 9.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.94 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 12.63 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।