राष्ट्रीय
दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए अल्मोड़ा के डॉ. तरुण बेलवाल
दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए अल्मोड़ा के डॉ. तरुण बेलवाल
सीएन, न्यूयार्क/अल्मोड़ा। अमेरिका की स्टेनफाेर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया के दो फीसद शीर्ष वैज्ञानिको की वर्ष 2022-23 की सूची जारी की है। सूची की 554 वीं रैंक में अल्मोडा के डॉ. तरुण बेलवाल भी शामिल हैं। उनकी यह उपलब्धि परिवारजनो और उनके गुरुजनो ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दो लाख प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। जिसमें अल्मोडा के वैज्ञानिक डा. तरुण बेलवाल ने वर्ष 2022-23 में खाद्य विज्ञान विभाग में 554 रैंक हासिल की है। डॉ. बेलवाल भारत में 15 वीं और एशिया में 154 स्थान में है। डा. तरुण बेलवाल ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल और जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोडा से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। एल्सिवियर द्वारा प्रकाशित दुनिया के श्रेष्ठ रिसर्च जर्नलों में से एक फायटोमेडिसिन में अल्मोड़ा निवासी डॉ. तरुण बेलवाल को एसोसिएट संपादक के रूप में पदभार सौंपा गया है। मूल रूप से ग्राम कुंजर निवासी डॉ. बेलवाल ने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी.कटारमल अल्मोड़ा से अपने रिसर्च को पूर्ण किया और कुमाऊं विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। इसके बाद डॉ. बेलवाल ने चीन पोस्टडॉक्टोरल साइंस फाउंडेशन की फेलोशिप के साथ चीन के झेजियांग विश्वविद्यालय से अपने पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च कार्य को पूरा किया। फिर उन्होंने ने इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूरिन में कार्य किया और वर्तमान में वो टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय, यूएसए में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. बेलवाल अब तक 150 से अधिक शोध पत्र और 6 पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। उनके कार्यों को देखते हुए हाल ही में ही स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय, यूएसए द्वारा जारी दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत रिसर्च साइंटिस्टों की सूची में डॉ. बेलवाल को शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा गवर्नर रिसर्च अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में डॉ. बेलवाल का परिवार अल्मोड़ा नगर के पांडेखोला में रहता है। डॉ. बेलवाल की इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी डॉ. सुदीप्ता रमोला, माता निर्मला बेलवाल, पिता नवीन चन्द्र बेलवाल दादी माधवी बेलवाल, बहन दीक्षा बेलवाल और अन्य परिवारजनों और नगरवासियों ने अपनी खुशी जाहिर की है। जीबी पंत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आईडी भट्ट ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।