राष्ट्रीय
हाई कोर्ट के जज ने भारत के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कह दिया
हाई कोर्ट के जज ने भारत के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कह दिया
सीएन, बेंगलुरु। कर्नाटक हाई कोर्ट के जज वी श्रीशानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उनको बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहते सुना जा सकता है। लेकिन ये किस संदर्भ में था, ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है। एक मामले की सुनवाई के दौरान बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान कह दिया। कोर्ट में एक मकान मालिक और किरायेदार के मामले की सुनवाई हो रही थी। इस दौरान जज ने कहा, मैसूर रोड फ्लाईओवर की तरफ जाइए, हर ऑटो रिक्शा में 10 लोग सवार होते हैं, बाजार से गोरिपल्या तक मैसूर फ्लाईओवर पाकिस्तान में है, भारत में नहीं। ये सच्चाई है, आप चाहे कितना भी सख्त अधिकारी क्यों न तैनात कर दें, उसे पीटा ही जाएगा। ये किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाता। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जज की टिप्पणी रेंट कंट्रोल एक्ट के कुछ प्रावधानों की पेचीदगियों पर चर्चा से शुरू हुई और फिर ड्राइवर के बीमा कवरेज जैसे मामलों पर चली गई। जज श्रीशानंद ने कहा कि विदेशों में अलग-अलग लेन की अलग-अलग गति और सीमाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को मोटर वाहन अधिनियम में परिभाषित किया जाना चाहिए। उन्होंने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा वाली लेन में 40 की स्पीड से चलने वाले वाहनों की बात की। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी पुलिस ऐसे मौकों पर आखिरी ट्रैक पर जाने के लिए कहेगी। क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 100 की स्पीड में चलने वाली गाड़ी टक्कर मारेगी। क्योंकि उनको 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने का अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि आजकल हर निजी स्कूल में स्कूटर पर तीन से अधिक लोग बैठे हुए दिख जाते हैं। प्रिंसिपल और अभिभावक इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने बताया कि स्कूलों के पास 13 से 14 बच्चों के लिए एक ऑटो है। यहां तक एक घटना जिसमें 3 छोटे बच्चों की मौत हो गई, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में निष्क्रिय है। इसी के बाद जज ने पाकिस्तान वाली टिप्पणी की।