राष्ट्रीय
महाराष्ट्र के सांगली में एक नाले में 500 रुपये के नोटों को देख लोग बटोरने के लिए टूट पड़े
सीएन, सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी में नाले में बह रहे नोटों को पकड़ने को बड़ी संख्या में लोगों टूट पड़े। लोगों में काफी उत्साह दिखा. दरअसल, अंबाबाई नाले में 500 रुपये के ढेर सारे नोट बह रहे थे। इन नोटों को पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। साप्ताहिक बाजार में आए लोगों ने देखा कि नाले में 500 के नोट बह रहे हैं।इसके बाद लोग नोट पकड़ने के लिए नाले में कूद पड़े. अनुमान है कि नाले से लोगों ने करीब दो से ढाई लाख रुपये एकत्र किए हैं। जानकारी के अनुसार आटपाडी कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगता है। यह बाजार गांव में ही अंबाबाई मंदिर के बगल में स्थित नाले के पास लगता है। बाजार का दिन होने के कारण सुबह के समय लोग आ-जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे बाजार के लिए जा रहे कुछ नागरिकों ने देखा कि नाले से नोट बह रहे।