राष्ट्रीय
लोस चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग जारी
लोस चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग जारी
सीएन, दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है। आज राज्य की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर लोग वोट डाल रहे हैं। दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बिहार में दूसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक किशनगंज में 7.59 फीसदी, कटिहार में 13.75 फीसदी, पूर्णिया में 9.36 फीसदी, भागलपुर में 9 फीसदी, बांका में 905 फीसदी, मतदान हुआ। आयोग के अनुसार सभी 5 सीटों पर कुल 9ण्75 फीसदी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है। ऐसे में यहां बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। राज्य की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
कई कद्दावर नेता हैं मैदान में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, एक्टिंग से राजनीति में आये अरुण गोविल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश कांग्रेस, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जनता दल.सेक्युलर, प्रमुख उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत अपने.अपने निर्वाचन क्षेत्रों से लगातार तीसरी जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।