राष्ट्रीय
लद्दाख में ट्रेनिंग के दौरान बह गया भारतीय सेना का टैंक, कई जवान लापता
लद्दाख में ट्रेनिंग के दौरान बह गया भारतीय सेना का टैंक, कई जवान लापता
सीएन, लेह। लद्दाख में चीन की सीमा के पास भारतीय सेना एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है। भारतीय सेना का एक टैंक नदी पार करते समय अचानक तेज बहाव आ जाने के कारण डूब गया है। टैंक में सवार सभी जवान लापता हैं। जिन्हें तलाश किया जा रहा है। नदी का भयानक बहाव और इलाके का जटिल पठारी भूगोल देखते हुए लापता जवानों का जिंदा मिलना मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि अब तक भारतीय सेना ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। बता दें कि दौलत बेग ओल्डी में शुक्रवार को टैंक अभ्यास चल रहा था। इस दौरान यहां सेना के कई टैंक मौजूद थे। सेना के जवानों को टैंक से नदी कैसे पार करने का अभ्यास कराया जा रहा था। तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी का प्रवाह तेज हो गया और टैंक पानी में बह गया। जानकारी के अनुसार इस टैंक में चार-पांच जवान सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।