राष्ट्रीय
जूस में जहर मिलाया और पी गया पूरा परिवार, वजह आंखों में ला देगी आंसू
जूस में जहर मिलाया और पी गया पूरा परिवार, वजह आंखों में ला देगी आंसू
सीएन, जयपुर। एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला जयपुर से सामने आया है। घटना में पति.पत्नी और बेटे ने पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी लिया और अपनी जिंदगी खत्म कर ली। सामूहिक आत्महत्या करने के पीछे की जो वजह सामने आई है वो और भी हैरान करने वाली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक व्यक्ति की दोनों किडनी खराब थी और वो बीमारी से काफी परेशान था। यही नहीं मकान का कर्ज होने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। ऐसे में हताश होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। घटना जयपुर के बालाजी विहार की है, जहां पिछले 10 सालों से मृतक नवीन जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। मूलरूप से नवलगढ़ के बसावा गांव के रहने वाले नवीन जैन की मेडिकल की दुकान थी जिसे उनका बड़ा बेटा अनुराग संभालता है। लेकिन बीते रविवार की रात जब रोजाना की तरह अनुराग मेडिकल शॉप बंद करके घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। देर तक कोई रिप्लाई नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। जैसे ही अनुराग अंदर घुसा तो देखा उसके माता-पिता और भाई बेहोश पड़े हुए थे। वो तुरंत तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां पति-पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मयंक ने इलाज के दौरान सोमवार शाम को दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर करधनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने जहर के पाउच और अन्य सामग्री को जब्त किया है। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 41 साल के नवीन जैन, 39 साल की उनकी पत्नी सीमा और छोटे बेटे मयंक ने रविवार को जूस में जहर मिलाकर पी लिया जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नवीन खुद की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि सभी ने एक साथ खुद जहर पिया या फिर नवीन ने पहले पत्नी और बेटे को जहर देकर बाद में खुद पी लिया। इसकी जांच की जा रही है।





























































