राष्ट्रीय
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद केजरीवाल होंगे गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद केजरीवाल होंगे गिरफ्तार
सीएन, नईदिल्ली। आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसी केस में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल जा चुके हैं। अब आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है कि 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आप ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए हैं कि वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप की वरिष्ठ नेत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें आतिशी ने कहा हमें हर तरफ से सूचना मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल में डाल देगी। बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल को इसलिए नहीं गिरफ्तार किया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई केस है बल्कि इसकी वजह यह है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं। आतिशी ने आगे कहाए श्आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि अगर इस देश में कोई एक नेता है जो बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोलता है और लड़ता है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। दूसरी तरफ, आबकारी नीति के मामले में ही ईडी ने आज पंजाब के आप नेता और विधायक कुलवंत सिंह के मोहाली स्थित आवास पर छापा मारा है। इंडिया गठबंधन का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा बीजेपी के खिलाफ बोने वालों को निशाना बनाना और ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग अरविंद केजरीवाल तक रुकने वाला नहीं है। इंडिया गठबंधन और विपक्ष के सभी नेताओं को भी जेल भेजा जाएगा। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अगला नंबर हेमंत सोरेन, फिर तेजस्वी यादव, पिनराई विजयन और एमके स्टालिन को भी गिरफ्तार किया जाएगा।