राष्ट्रीय
मोदी मंत्री परिषद 03 में सात महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया
सीएन, नई दिल्ली। रविवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में विदेशी मेहमानों, साधु संतों और लगभग सात हजार लोगों की भीड़ के सामने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ शपथ ली तो यह संदेश साफ था कि वह बिना किसी दबाव के सबको साथ लेकर चलेंगे, लेकिन शर्त एक है कि काम से कोई समझौता नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी करते हुए भारतीय राजनीति के इतिहास में बड़ी लकीर खींच दी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति तीसरी बार मोदी सरकार के गठन में साकार होती दिखी।31 सदस्यीय कैबिनेट के साथ मोदी मंत्रिमंडल में राजग के सहयोगी दलों को समुचित प्रतिनिधित्व देते हुए क्षेत्रीय, जातीय और दलीय संतुलन का पूरा प्रयास दिखा है। अनुभव और ऊर्जा के साथ अपने रोडमैप पर चलने का इरादा दिखाते हुए कुल 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा नेताओं को स्थान दिया गया है। 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में राजग को मिले पूर्ण बहुमत के आधार पर राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। मोदी के नेतृत्व वाली इस राजग सरकार में जिस तरह से मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उसमें गठबंधन का सामंजस्य साफ दिखाई दिया। मोदी-2.0 में कैबिनेट का आकार 26 था, जिसे बढ़ाकर अब 31 कर दिया है। इनमें पीएम मोदी सहित 21 चेहरे पुराने हैं तो सहयोगी दलों के पांच सदस्यों सहित 11 नए सदस्यों को शामिल किया गया है। इन नए कैबिनेट मंत्रियों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे अनुभवी नेता की सरकार में वापसी हुई है तो लंबे समय तक अपने-अपने राज्यों की कमान संभाल चुके दिग्गजों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अपना स्थान बनाया है। राज्य मंत्री के रूप में पिछली सरकार में झारखंड का प्रतिनिधित्व करती रहीं अन्नपूर्णा देवी को प्रोन्नत कर कैबिनेट में लाया गया है। इसी तरह सहयोगी दलों से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 78 वर्षीय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ आंध्र प्रदेश से चुनाव जीते तेलुगु देसम पार्टी के 36 वर्षीय के. राम मोहन नायडु और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष 41 वर्षीय चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाकर अनुभव, ऊर्जा, क्षेत्रीय, जातीय और दलीय संतुलन का संदेश देने का प्रयास किया गया है। इसी तरह स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्रियों का कोटा भी इस सरकार में बढ़ा दिया गया है। पिछली सरकार में मात्र तीन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ थे, जबकि इस बार इनकी संख्या पांच कर दी गई है। इनमें हरियाणा से राव इंद्रजीत सिंह, जम्मू-कश्मीर से जितेंद्र सिंह और राजस्थान से अर्जुन राम मेघवाल का कद बरकरार रखा गया है तो उत्तर प्रदेश के युवा जाट नेता रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रताप राव जाधव को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री बनाया गया है। वहीं, राज्य मंत्रियों की संख्या में भी इस बार वृद्धि की गई है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 29 राज्यमंत्री थे, जबकि इस बार सभी गठबंधन सहयोगियों को प्रतिनिधित्व देते हुए कुल 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इनमें 25 चेहरे नए हैं। पूरे मंत्रि परिषद में सात महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिनमें दो को कैबिनेट में जगह मिली है। पूरे मंत्रि परिषद में सहयोगी दलों से कुल 11 मंत्री बनाए गए हैं। राज्यों की समीकरण भी साधा गया। सबसे बडे प्रदेश उत्तरप्रदेश से जहां 10 मंत्री बनाए गए हैं वहीं बिहार से आठ। ध्यान रहे कि बिहार में अगले साथ विधानसभा चुनाव है। मध्य प्रदेश से पांच है तो हरियाणा से दो। इस पूरे प्रकरण में यह गौरतलब रहा कि प्रधानमंत्री दबाव में नहीं दिखे। 16 सांसदों वाले टीडीपी और 12 सांसदों वाले जदयू से भी उन्होंने सिर्फ दो मंत्री बनाए है। केंद्रीय कैबिनेट में 81 मंत्रियों का कोटा होता है और उन्होंने 72 मंत्री बना दिए हैं। राजग की तीसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का गौरव बढ़ाने के लिए पड़ोसी देशों से भी मेहमान आए। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालद्वीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू, मारीशस के पीएम प्रविंद जगनाथ, भूटान के पीएम शे¨रग तोगवे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद आफिफ उपस्थित थे। वहीं, फिल्मी सितारों और उद्योग जगत की हस्तियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बालीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, शाह रूख खान के अलावा प्रतिष्ठित उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार सहित पहुंचे। इनके अलावा भी कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।