राष्ट्रीय
मुन्ना कुमार के 138 बच्चे, सबके सब वोटर, बिहार में हो गया गजब का कमाल
मुन्ना कुमार के 138 बच्चे, सबके सब वोटर, बिहार में हो गया गजब का कमाल
सीएन, मुजफ्फरपुर। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने इस बात पर चिंता जताई है कि 138 वोटरों को वोट देने से रोका जा सकता है। वो भी उनके पिता के नाम की वजह से। बिहार के अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले पर सफाई दी है। 138 वोटर्स के पिता के नाम वाले कॉलम में मुन्ना कुमार लिखा है। तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से बिहार के मुन्ना कुमार कागजों पर 138 बच्चों के पिता बन गए हैं। बिहार विधान परिषद के लिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव होना है। इसके लिए जब वोटर लिस्ट जारी हुई तो सबका ध्यान मुन्ना कुमार के नाम पर अटक गया। क्योंकि 138 मतदाताओं के पिता के नाम वाले कॉलम में मुन्ना कुमार लिखा था। इसके बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 का है। एक उम्मीदवार अभिषेक झा ने मीडिया से कहा है कि इतने सारे वोटर्स का पिता एक ही व्यक्ति कैसे हो सकता है, अभिषेक ने इस बात पर चिंता जताई कि इस गड़बड़ी के कारण उनके समर्थकों को वोट डालने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समय रहते इन गलतियों को सुधार लेना चाहिए था। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब हम सभी इस गड़बड़ी में फंस गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर बृजवासी ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। बृजवासी ने कहा कि उन्होंने डिविजनल कमिश्नर को इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 138 मतदाता घबरा रहे हैं कि कहीं उन्हें वोट देने के उनके अधिकार से वंचित ना कर दिया जाए। तिरहुत के डिविजनल कमिश्नर सरवनन एम ने इस मामले को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि अगर वो वैध पहचान पत्र दिखाते हैं तो उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब हम इसको ठीक नहीं कर सकते। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उचित दस्तावेज के साथ पहुंचे वास्तविक मतदाताओं को वोट करने से ना रोका जाए। उन्होंने इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि वो चुनाव के बाद इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन अभी उनका ध्यान मतदान कराने पर है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए आज 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के परिणाम 9 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले यहां से देवेश चंद्र ठाकुर को जीत मिली थी। लोकसभा चुनाव 2024 में उनको सीतामढ़ी क्षेत्र से सांसद चुना गया। इसी कारण से यहां उपचुनाव हो रहा है। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है। जिसे चुनाव बाद सुधारा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गलती के कारण किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।