Connect with us

राष्ट्रीय

अब गेंद हमारे पाले में है… ‘,पीएम मोदी ने लाल किले से पूरी दुनिया को दिया संदेश

अब गेंद हमारे पाले में है… ‘,पीएम मोदी ने लाल किले से पूरी दुनिया को दिया संदेश
सीएन, नईदिल्ली।
15 अगस्त 2023, आजादी की 77वीं वर्षगांठ. देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने देश के सामर्थ्य और भारत के बढ़ते प्रभाव के बारे में कहा, “भारत का सामर्थ्य और विश्वास नई बुलंदियों को पार करने वाला है. आज देश में जी-20 समिट की मेहमाननवाजी का मौका मिला. जी-20 के देशभर के कोने में अलग-अलग आयोजन हुए हैं. इससे भारत के मानवीय सामर्थ्य का दुनिया के सामने परिचय हुआ है. आज दुनिया में भारत को जानने समझने की जरूरत बढ़ी है. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. उन्होंने ध्वाजारोहण के बाद अपने संबोधन में मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मणिपुर में हिंसा का काफी दौर चला. देश की मां-बेटियों से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज वहां धीरे-धारे स्थिति सामान्य हो रही है. शांति वापस आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया और 10 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता के सामने रखा. इतना ही नहीं, 90 मिनट के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देश से 5 बड़े वादे किए. पीएम मोदी ने देश में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई भी मंच नहीं है, जिसमें महिलाएं योगदान नहीं दे रही हों. अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है. जिसमें 15000 महिला एसएचजी को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जन औषधि केंद्रों को लेकर भी बड़ा वादा किया. उन्होंने देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या 25000 पहुंचाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों ने देश के सीनियर सिटिजन को, देश के मध्यमवर्गीय परिवार को एक नई ताकत दी है. इसकी सफलता को देखते हुए अब देश में 10 हजार जन औषधि केंद्रों को बढ़ाकर 25 हजार करने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने अगले 5 साल में देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में लाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में हम ग्लोबल इकोनॉमी में 10वें नंबर पर थे और आज 140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ रंग लाया है और हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ है, लीकेज को हमने बंद किया, मजबूत अर्थव्यस्था बनाई, हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया. पीएम ने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि अगले 5 साल में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में भारत की अर्थव्यवस्था शामिल होगी. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से साल 2047 तक देश को विकसित बनाने पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि आज लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं. आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं. अनुभव के आधार पर कह रहा हूं गंभीरता पूर्वक उन चीजों को हमें लेना होगा. दुनिया में विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए. रत्तीभर हमें रुकना नहीं है. इसके लिए सुचिता, पारदर्शिता, निष्पक्षता की जरूरत है. हम इस मजबूती के जितना खाद पानी दे सकते हैं, ये हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तो भारत विकसित देश होगा. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर ने ऐलान किया कि अगली बार फिर इस प्राचीर से झंडा फहराने आएंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान.. पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. आपको बता दें कि 2024 में आम चुनाव होने हैं. इससे पहले लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी झंडारोहण था.

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING