Connect with us

राष्ट्रीय

राहुल का अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने लोगों के करोड़ों रुपये लूटने का आरोप

राहुल का अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने लोगों के करोड़ों रुपये लूटने का आरोप
सीएन, दिल्ली।
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने और भारतीयों से हजारों करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने अडानी समूह को घेरा, कहा.बिजली के दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अडानी समूह को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अडानी समूह कोयला इंडोनेशिया से खरीदता है। उसके दाम में हेराफेरी कर भारत में दोगुने दाम पर बेंचता है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी जिम्मेदार बताया। राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी पर बिजली के दाम बढ़ाने के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी पर 12 हजार करोड़ रुपये और लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये पैसा बिजली की कीमतें बढ़ाकर सीधे जनता से लूटा गया। राहुल गांधी ने 18 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि अडानी समूह की वजह से भारत में बिजली की कीमतें बढ़ीं। राहुल गांधी ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की एक रिपोर्ट दिखाकर कहा-इसमें अडानी और रहस्यमयी कोयले की कीमत बढ़ने की कहानी बताई गई है। हमने पहले 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही थी। लेकिन पता लगा है कि वो गलत था। उसमें 12 हजार करोड़ रुपये और जुड़ गए हैं तो कुल घोटाला 32 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं। भारत आकर वही कोयला दोगुने पैसे में बेचते हैं। इस तरह अडानी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपये हिंदुस्तान की जनता से लूटा है। उन्होंने कोयले की बढ़ी हुई कीमतें दिखा और बिल में फर्जीवाड़ा कर बिजली के दाम बढ़ाए हैं। उन्होंने आगे कहा, ष्हिंदुस्तान के नागरिकों को ये समझना है कि जो बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है उसका कारण अडानी समूह है। राहुल गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाएण् उन्होंने कहा-इतनी बड़ी चोरी हुई है तो प्रधानमंत्री इस पर कोई बयान क्यों नहीं देते, ये भारत के प्रधानमंत्री के सुरक्षा दिए बिना हो ही नहीं सकता। याद रखिए जैसे ही आप बटन दबाकर बिजली चालू करते हो, वैसे ही अडानी की जेब में पैसा जा रहा है। ये कौन करवा रहा है, अडानी की रक्षा कौन कर रहा हैघ् हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री ये कर रहा है। राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया से भी सवाल किए। उन्होंने कहा, दुनिया के सबसे जरूरी वित्तीय अखबार ने ये कहा है लेकिन हमारे देश की मीडिया ने एक सवाल तक नहीं किया। ये बिजली का मामला है, गरीबों का मामला है, सीधे चोरी का मामला है मगर हिंदुस्तान में किसी भी अखबार या मीडिया चैनल ने इस पर कोई बात नहीं की। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी हमारे देश से पैसे लूट रहे हैं और प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं। हमने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला दिखाया है। इसके अलावा न जाने कितना और पैसा है! राहुल ने ये भी कहा-ष्हिंदुस्तान में अडानी जी को ब्लैंक चेक दिया गया है। देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे. बिजली हो, पोर्ट हो, पावर हो। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी। मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं।

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING