उत्तराखण्ड
ऋषभ पंत को अब टी 20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया
ऋषभ को मिली ये जिम्मेदारी पहाड़ के लिए बड़े जश्न का माहौल
सीएन, नई दिल्ली। उत्तराखंड के लाल ने एक बार फिर पहाड़ का नाम रौशन किया है। ऋषभ पंत धीरे धीरे विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी बनने की राह पर निकल पड़े हैं। भारतीय क्रिकेट के इस सितारे को अब टी 20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत यह जिम्मेदारी सौंपी है। कहीं ना कहीं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की पुरानी भविष्यवाणी भी सच होती दिखी है। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण केएल राहुल टी 20 सीरीज से बाहर हुए हैं। जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में चुना गया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के नए उप-कप्तान की घोषणा भी बीसीसीआई ने कर दी है। बोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तानी सौंपी है। ऋषभ को मिली ये जिम्मेदारी पहाड़ के लिए बड़े जश्न का माहौल लेकर आई है। उत्तराखंड में सभी ऋषभ पंत की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं। हो ना हो, इस फैसले से यह समझ आता है कि बीसीसीआई पंत में निवेश करने का प्लान बना रही है। आपको याद होगा कि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया था। सुनील गावस्कर ने मई में कहा था ।कि ऋषभ पंत भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। उन्होंने कहा था कि इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में झलकी दिखाई है और अगर धैर्य रखते हुए उसने कप्तानी की तो ज्यादा सफल होगा।बहरहाल तीन मैचों की टी 20 सीरीज बुधवार से कोलकाता में खेली जाएगी। जिसके लिए वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। जबकि अक्षर पटेल पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इस सीरीज में उपकप्तान ऋषभ पंत पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
