राष्ट्रीय
सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024 चार जून को आएंगे नतीजे
सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024 चार जून को आएंगे नतीजे
सीएन, नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ईसी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर रहा है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। संभावना है कि 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा करने वाला है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा।
पहला चरण 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव। 21 राज्य में वोट डाले जाएंगे।
दूसरा चरण 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 12 राज्य में वोट डाले जाएंगे।
चौथा चरण 13 मई को वोट डाले जाएंगे।
पांचवां चरण 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
छठा चरण 25 मई को वोट डाले जाएं
सातवां चरण 1 जून को वोट डाले जाएंगे
रिजल्ट, चार जून को नतीजे आएंगे।
झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग समेत किसी की भी आलोचना करने की पूर्ण स्वतंत्रता है, लेकिन फेक न्यूज, अफवाह फैलाने की आजादी नहीं है। हर राज्य के अधिकारियों को अधिकार दिया गया है ताकि वे आपत्तिजनक बयानों से जुड़ी पोस्ट हटाने को कह सकें। अगर कोई झूठा नैरेटिव फैला रहा है तो हम उसका पुरजोर मुकाबला करेंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झूठ बनाम हकीकत नाम से श्रृंखला शुरू की जाएगी। मतदाताओं से भी अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर जो भी आए, उसे आंख बंद कर आगे न बढ़ाएं। झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है।
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विस में भी चुनाव
निर्वाचन आयोग ने इसी साल होने वाले चार राज्यों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुए चुनाव तारीखों का ऐलान किया। राजीव कुमार ने बताया कि सिक्किम ;20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, ओडिशा 13 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। अरुणाचल प्रदेश 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होंगे और 4 जून को राज्य में नतीजे घोषित किए जाएंगे।