Connect with us

राष्ट्रीय

कंगना को थप्पड़ मारने वाली सिपाही को एक लाख का मिलेगा ईनाम

सीएन, चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीटे से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने थप्पड़ मार दिया। कंगना को थप्पड़ मारने वाली सिपाही का नाम कुलविंदर कौर है। कुछ लोग कंगना को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही के पक्ष में आ गए हैं। उन्हीं पंजाब के जीरकपुर का एक बिजनेसैन भी है। इस बिजनेसमनै ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली इस सिपाही को इनाम देने की घोषणा की है। पंजाब के जीरकपुर के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने ऐलान किया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये देंगे। उन्होंने इसका एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह बैंस कह रहा है कि मैं कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही को सलाम करता हूं। उसने पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए ऐसा किया है। मैं उसके इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दूंगा। वहीं कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही कुलविंदर का कहना है कि कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी।तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के वक्त कंगना के बयान से नाराज हैं। एक्ट्रेस ने तब कमेंट किया था कि पंजाब की महिलाओं ने पैसे के लिए किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था। उसने कहा कि इस आंदोलन में मेरी मां भी बैठी थी। उस बात का बदला लेने के लिए उसने कंगना को थप्पड़ मारा। इस मामले पर कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। कंगना ने ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि’ शीर्षक से एक विडियो बयान पोस्ट किया। कंगना ने विडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।’

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING