राष्ट्रीय
कंगना को थप्पड़ मारने वाली सिपाही को एक लाख का मिलेगा ईनाम
सीएन, चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीटे से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने थप्पड़ मार दिया। कंगना को थप्पड़ मारने वाली सिपाही का नाम कुलविंदर कौर है। कुछ लोग कंगना को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही के पक्ष में आ गए हैं। उन्हीं पंजाब के जीरकपुर का एक बिजनेसैन भी है। इस बिजनेसमनै ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली इस सिपाही को इनाम देने की घोषणा की है। पंजाब के जीरकपुर के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने ऐलान किया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये देंगे। उन्होंने इसका एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह बैंस कह रहा है कि मैं कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली इस महिला सिपाही को सलाम करता हूं। उसने पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए ऐसा किया है। मैं उसके इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दूंगा। वहीं कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही कुलविंदर का कहना है कि कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थी।तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के वक्त कंगना के बयान से नाराज हैं। एक्ट्रेस ने तब कमेंट किया था कि पंजाब की महिलाओं ने पैसे के लिए किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था। उसने कहा कि इस आंदोलन में मेरी मां भी बैठी थी। उस बात का बदला लेने के लिए उसने कंगना को थप्पड़ मारा। इस मामले पर कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के साथ गाली भी दी है। कंगना ने ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि’ शीर्षक से एक विडियो बयान पोस्ट किया। कंगना ने विडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।’