राष्ट्रीय
गजब! झमाझम बारिश, बहता पानी और डामर की परत बिछाते लोनिवि के मजदूर
गजब! झमाझम बारिश, बहता पानी और डामर की परत बिछाते लोनिवि के मजदूर
सीएन, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले का ये मामला है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पानी में ही डामर बिछाया और उस पर रोलर चलाया गया। हरियाणा के करनाल से वायरल हो रहे। एक वीडियो में कुछ मजदूर भारी बारिश के बीच सड़क बनाते दिख रहे हैं। पता चला है कि सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता था इसलिए सड़क पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। अब मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क बनाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क महीने भर भी नहीं चल पाएगी। ये बर्बादी है। करनाल में नमस्ते चौक से लेकर मीरा घाटी की तरफ जाने वाली सड़क पर निर्माण का काम चल रहा थाण् रोड बनाते समय दोपहर में तेज बारिश हो गई। लेकिन लोनिवि से जुड़े मजदूरों ने काम नहीं रोका। पानी में ही डामर की परत बिछाते रहे और उसके ऊपर रोलर चलाते गए। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क के पास वाले दुकानदार महेंद्र और राजेश ने बताया कि उन्होंने मजदूरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और काम जारी रखा। एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, क्या बारिश में कभी कोई सड़क बनती है। आम जनता के टैक्स का पैसा फूंका जा रहा है। पैसे का नुकसान हो रहा है। मौके पर ठेकेदार भी नहीं है। मामले की जांच होनी चाहिए। मामले पर लोनिवि के ईई संदीप कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि बारिश में सड़क बनाने का मामला उनके संज्ञान में आया और तुरंत मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया। उन्होंने आगे कहा कि बरसात में जहां पर तारकोल डाला गया है, उसे हटा दिया गया है। दोबारा चेकिंग की जाएगी और अगर कुछ खामी मिली तो दोबारा जांच की जाएगाी। हरियाणा यूथ कांग्रेस ने बारिश में बनती सड़क का वीडियो शेयर किया और लिखा, हरियाणा में विकास पागल हो गया है! भारी बारिश के बीच करनाल में सड़क बनाती भाजपा सरकार के इस कारनामे के दर्शन कर लीजिए।