Connect with us

राजनीति

अखिलेश ने सीबीआई से पूछे तीखे सवाल, कहा-चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों भेजा

अखिलेश ने सीबीआई से पूछे तीखे सवाल, कहा-चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों भेजा
सीएन, नई दिल्ली।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली बुलाया था। सीबीआई ने गवाह के तौर पर अखिलेश यादव का नाम फाइल में दर्ज किया है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव आज दिल्ली नहीं जाएंगे और सीबीआई के सामने पेश नहीं होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक अखिलेश यादव का दिल्ली जाने का इरादा नहीं है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी नेता का कहना है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस में पहले से कई मीटिंग्स हैं। ऐसे में दिल्ली जा पाना संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने सीबीआई को जवाब भेजते हुए तीखे सवाल भी पूछे हैं। सीबीआई के समन के जवाब में अखिलेश ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। लखनऊ में जांच.पड़ताल हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ में जुड़ सकता हूं। चुनाव से पहले ही नोटिस क्यों भेजा है। 2019 के बाद यानी पिछले 5 सालों में कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई। बता दें कि 5 साल पहले दर्ज हुए केस को लेकर सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव की आज लखनऊ के पार्टी दफ्तर में मीटिंग है। पीडीए पर आधारित यह मीटिंग होनी है। इसलिए उनका दिल्ली जा पाना संभव नहीं है। साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार का कहना है कि अखिलेश यादव दिल्ली नहीं जाने वाले हैं। लखनऊ में होने वाले मीटिंग में वो शामिल होंगे। बता दें कि सीबीआई की तरफ से सीआरपीसी के सेक्शन 160 के तहत अखिलेश यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस सेक्शन के तहत किसी भी मामले की जांच के लिए कोई भी पुलिस अधिकारी गवाह को समन जारी कर सकता है। सीबीआई की तरफ से नोटिस मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक राजनीतिक हमला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा के लिए सबसे बड़ी टारगेट है। साल 2019 में भी मुझे नोटिस मिला था तब भी लोकसभा चुनाव थे। ऐसे में अब जब फिर से लोकसभा चुनाव आ रहा है, तो फिर से मुझे नोटिस भेजा जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जानता हूं कि जब चुनाव आता है तो नोटिस भी आते हैं। इतनी बेचैनी क्यों। यदि भाजपा ने पिछले 10 सालों में खूब काम किया है तो डर किस बात का है।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING