राजनीति
हम अपने देश को ठीक करने जा रहे हैं, चुनाव में जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
हम अपने देश को ठीक करने जा रहे हैं, चुनाव में जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
सीएन, नईदिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद अब मतगणना जारी है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब के अनुसार 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय स्विंग राज्यों के।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी ब्रॉडकास्ट फॉक्स न्यूज ने अपने प्रोजेक्शन में ट्रंप को 270 से ज्यादा इलेक्टोरल हासिल होते दिखाए हैं। फॉक्स न्यूज के प्रोजेक्शन के अनुसारए डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट हासिल हो चुके हैं। वहीं कमला हैरिस को केवल 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट पेंसिल्वेनिया पर भी कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उनका रास्ता लगभग साफ हो गया है। सभी स्विंग राज्यों में पेंसिल्वेनिया में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट हैं। यहां जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के हिस्से में 19 वोट जुड़ जाएंगे। इसके पहले वह 248 वोट के साथ कमला हैरिस 214 से आगे चल रहे थे। अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए किसी उम्मीदवार को 270 वोट की जरूरत होती है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला अब फाइनल स्टेज की तरफ बढ़ चुका है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसारए डोनाल्ड ट्रंप 248 इलेक्टोरल वोट के साथ राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी बहुमत के नंबर के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस 214 वोटों के साथ काफी पीछे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने दो महत्वपूर्व स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में जीत हासिल कर ली है और पेंसिल्वेनिया में भी आगे चल रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। अरब उद्योगपति एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतगणना देख रहे हैं। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा आज रात अमेरिका के लोगों ने बदलाव के लिए स्पष्ट जनादेश दिया। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया और लोगों को असली मीडिया बताया। एलन मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था।