जन मुद्दे
मां नयना देवी महोत्सव में मांसाहारी बिरयानी की दुकानों का आबंटन नहीं करेंः नितिन
सीएन, नैनीताल। मां नयना देवी महोत्सव में हिन्दू मान्यताओं के विपरीत दुकाने लगाने व पशु बलि के संबंध अधिवक्ता नितिन कार्की ने एडीएम शिव चरण द्विवेदी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में नितिन कार्की ने अवगत कराया है कि मां नयना देवी महोत्सव आस्था का प्रतीक है वर्षों से इस महोत्सव की मान्यता रही है। लेकिन मेले के दौरान मांसाहारी बिरयानी दुकानों का भी आवंटन किया जाता है जिससे हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन्होंने सीएम से इस वर्ष आयोजित किए जा रहें नयना देवी महोत्सव में हिन्दू मान्यता व आस्था को देखते हुए ऐसी कोई भी दुकान किसी भी व्यवसायी को उपलब्ध न कराने की मांग की है। साथ ही बताया कि पूर्व में मेले में पशु बलि दी जाती थी लेकिन कुछ वर्षों से मन्दिर परिसर में पशु बलि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया कि श्रद्धालु पशु को मां के समक्ष आशीर्वाद के लिए लाते है जिसके बाद पशुओं की हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पशु की बलि देते है। लेकिन पशु बलि के लिए स्लाटर हाउस नही है जिससे हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। जिसपर उन्होंने सीएम से पशु बलि के लिए एक अस्थायी व स्थायी स्लाटर हाउस उपलब्ध कराने की मांग की है।इस दौरान मनोज जोशी, हरीश जोशी, देवेन्द्र सिंह, विवेक वर्मा, विक्की कुमार, सिद्धार्थ क्षेत्री, अनिल ठाकुर, देवेन्द्र सिंह बगडवाल, किंशन , विक्रम रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहें।