जन मुद्दे
नंदा देवी महोत्सव में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सीएन, नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव 2022 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नंदा देवी महोत्सव के सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. मोहित सनवाल नें बताया कि कार्यक्रम में दीपक सुयाल लोक सांस्कृतिक सेवा समिति हल्द्वानी के कलाकारों की प्रस्तुति रही जिसमें गणेश वंदना नंदा स्तुति तथा अनेक गीतों में प्रसूतियाँ दिन गयी जिसमें मेरो मन लगी गो डाना, जय हो नंदा देवी आदि गीत प्रमुख रहे। जिसमें दीपक सुयाल, नागेंद्र प्रसाद जोशी, अभिषेक तिवारी, वरुण, पियूष पाण्डेय प्रमुख थे, बबिता साह और तन्नू बिष्ट की जोड़ी नें खूबसूरत पहाड़ी छपेली नृत्य किया, शिवांगी द्वारा काली माता का तांडव की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक डा. मोहित सनवाल, अमर साह, देवेंद्र सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, नवीन बेगाना, अजय कुमार आदि का सहयोग रहा। इधर सोमवार को नयना देवी मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह 6 बजे देवी पूजन, हवन, कन्या पूजन तथा दोपहर में महा भंडारे का आयोजन हुआ। सांयकाल को पंच आरती व देवी भोग का आयोजन होगा।