चम्पावत
बारिश के चलते किरोड़ा नाले में आया बाढ़ का पानी, डेढ़ घंटे रहा पूर्णागिरि मार्ग बंद
सीएन, चंपावत। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के चलते कीरोडा नाला नाला उफान पर आ गया। जिस कारण करीबन डेढ़ घंटा ग्रामीण व पूर्णागिरि जाने वाले यात्री नाले के दोनों तरफ खड़े रहें। इस दौरान आवागमन करने वाले ग्रामीणों में यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने हिम्मत कर नाला पार करना शुरू किया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं बच्चे पूर्णागिरि जाने वाले यात्री व ग्रामीण लोग थे । इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों व ग्रामप्रधानो ने लोगों को नाल नाला पार कराने में काफी सहायता कि। उन्होंने लोगों का हाथ पकड़कर व वाहनों को धक्का देकर नाले को पार कराया। कई महिलाएं व बच्चे नाला पार करने में भयभीत हो रहे थे जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने उनको नाला पार कराने में सहायता की। इस दौरान पूर्णागिरि से आने वाले यात्रियों में नाले के पानी को देखकर भय देखा जा रहा था ।जिनको ग्रामीण अग्निवीरों ने हिम्मत बंधवा कर नालापार करवाया। डेढ़ घंटा नाले के पानी को कम होने के इंतजार करने के बाद जब लोगों ने नाला पार करना शुरू किया तो नाले में रात में भी आवागमन चल रहा था। इस बार ग्रामीणों को पुल बनने की काफी उम्मीद है। जिसके बाद ग्रामीणों की नाले में दुर्घटना व स्कूली बच्चों महिलाओं बुजुर्गों की परेशानियों से निजात मिलेगी। आपको बता दें किरोडा नाला देखने में एक सूखा नाला है मगर जब पहाड़ों की बारिश का पानी नाले मे आता है तो काफी खतरनाक साबित होता है।