जन मुद्दे
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में व्याख्यानमाला का आयोजन
सीएन, नैनीताल। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के कार्यक्रम के पांचवे दिन डीएसबी परिसर के वन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष प्रो. एलएस लोधियाल द्वारा देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवम् आज के परिपेक्ष्य में हमारे कर्तव्यों पर व्याख्यान दिया गया। शोध एवं प्रसार निदेशक, प्रो. एलएम तिवारी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण योगदान से ही भारत उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता हैं। कार्यक्रम के अंत में डा. नीलू लोधियाल समन्वयक उन्नत भारत अभियान द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में निदेशक केयूआईआईसी डा. सुषमा टम्टा, डा. आशीष तिवारी, डा. कुबेर गिंती, डा. ईरा तिवारी, डा. नंदन सिंह, डा. बिजेंद्र लाल, डा. मैत्री नारायण, डा. भावना, डा. ज्योत्सना, डा. इकरमजीत, फलक, इंदर रौतेला, योगेश त्रिपाठी, शाहबाज, आरिफ, कविता, दीपा, गीता, प्रियांशु तथा बीएससी फॉरेस्ट्री, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।