जन मुद्दे
कल 1 जून से महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर
फिलहाल राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाली सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये
सीएन, नई दिल्ली। आने वाले 1 जून यानी कल आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लग सकता है. दरअसल 1 जून से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो सकता है. दरअसल पेट्रोलियम और गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. ऐसी उम्मीदें है कि आने वाली 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाली 1 तरीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है. इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये का इजाफा किया था. फिलहाल राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाली सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है. मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. जबकि, कोलकाता में ग्राहक को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये भुगतान करना पड़ता है. वहीं चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,058.50 रुपये है. मई महीने में दो बार सरोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो चुका है. तेल कंपनियों ने 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया था. 7 मई को तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 19 मई को एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दाम में साढ़े तीन रुपये का इजाफा किया गया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था.