जन मुद्दे
मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
सीएन, नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस रहेगी l उन्होंने बताया महोत्सव के दौरान यदि वाहनों का दबाव नगर में बढ़ेगा तो वाहनों को रूसी बाईपास मैं ही पाक किया जाएगा l उन्होंने बताया मेला क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे l उन्होंने बताया आयोजकों द्वारा बुजुर्ग व बीमार श्रद्धालुओं अलग से व्यवस्था की मांग की गई है ताकि वह मंदिर में माता के दर्शन कर सकें उन्होंने बताया इसके लिए मंदिर के मुख्य द्वार में अलग से लाइन लगाई जाएगी उन्होंने बताया महोत्सव के दौरान वीकेंड भी पढ़ रहा है ऐसे में पर्यटक वाहनों का दबाव नगर में पड़ेगा l एसएसबी श्री भट्ट ने बताया इस वर्ष महोत्सव में काफी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है पिछले 2 वर्ष कोरोना के चलते यह महोत्सव नहीं हो पाया था उन्होंने बताया महोत्सव के दौरान सभी श्रद्धालुओ की सुरक्षा पुलिस द्वारा की जाएगी अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी रात्रि 8 बजे बाद कोई भी झूला नहीं लगने दिया जाएगा यदि कोई झूला चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया 1 सितंबर से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगा दी जाएगी l ईश्वर से 1 से 7 सितंबर तक महोत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए श्री राम सेवक सभा के साथ-साथ नगर पालिका प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं l