जन मुद्दे
नंदा देवी मेला हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगाः गर्ब्याल
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इस वर्ष मां नन्दा देवी महोत्सव 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक धूम-धाम से मनाने हेतु जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में श्री राम सेवा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री राम सेवा सभा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को मॉ नन्दा-सुनन्दा की प्रतिमा भेंट की। मॉ नन्दा देवी महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंचमी 1 सितम्बर दिन गुरूवार को 02 बजे रामसेवक सभा प्रांगण मंे महोत्सव का उद्घाटन होगा पंचमी 01 सितम्बर दिन गुरूवार को कदलीवृक्ष लाने हेतु सभा भवन से ज्योलिकोट भल्यूटी गॉव के लिए प्रस्थान करेंगे। 02 सितम्बर दिन शुक्रवार को अपरान्ह 2 बजे कदलीवृक्ष के साथ नगर भ्रमण व झांकिया निकाली जायेगी। सप्तमी 3 सितम्बर दिन शनिवार को सेवा समिति भवन में मूर्ति निर्माण, 4 सितम्बर अष्टमी दिन रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में देवी स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन नयना देवी प्रांगण में प्रारम्भ होगा तथा सांय 6ः30 बजे पंच आरती एवं प्रसाद वितरण व रात्रि 9 बजे मॉ भगवती पूजन के साथ ही रात्रि 12 बजे देवी भोग लगेगा। नवमी 5 सितम्बर दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे महाभगवती पूजन, प्रातः 10 बजे दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन, दोपहर 12ः30 बजे कन्याकुमारी पूजन, दोपहर 1 बजे डीएसए भवन में भण्डारे का आयोजन, सायं 6 बजे पंच आरती एवं प्रसाद वितरण, रात्रि 9 बजे महाभगवती पूजन के साथ ही रात्रि 12 बजे देवी भोग होगा। दशमी 6 सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 6 बजे मॉ भगवती पूजन, 01 बजे सुन्दर काण्ड एवं नन्दा चालीसा, सायं 6 बजे पंच आरती एवं प्रसाद वितरण, सांय 07 बजे दीपदान नैनीझील, रात्रि 9 बजे महाभगवती पूजन के साथ ही रात्रि 12 बजे देवी भोग होगा। एकादशी 07 सितम्बर दिन बुद्ववार को प्रातः 6 व 9 बजे महाभगवती पूजन एवं दोपहर 12 बजे देवी भोग होगा। 01 बजे मॉ नन्दा सुनन्दा की शोभा यात्रा एवं नगर भ्रमण के साथ ही सांय 6ः30 बजे ठण्डी सड़क के समीप मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण मॉ नन्दा देवी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्यरूप से नहीं हो पाया है इसलिए इस वर्ष मेले का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक उपाय एवं अन्य सभी व्यवस्थाऐं कि जायें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि वे मेले से पूर्व नगर की सभी स्ट्रीट लाइटे चेक करें तथा बन्द पड़ी लाईटों को ठीक करना सुनिश्चत करें। उन्होंने मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के साथ ही बैट्री बैक-अप की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने, मोबाईल टॉयलेट की भी व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को मेलावधि में निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को भण्डारे एवं मन्दिर स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मन्दिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, उन्हे चालू करने तथा मेला क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से मेला क्षेत्र को तीसरी ऑख अर्थात सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए। मेले में पॉलीथीन के साथ ही धूम्रपान पूर्णतया वर्जित रहेगा। इधर-उधर कूड़ा फैकने वालों का भी चालान किया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ठंडी सड़क में झाड़ी कटान कराने व मेले से पूर्व मेला क्षेत्र में गड्डों का भरान व बजरी बिछाने के भी निर्देश दिये ताकि मेला क्षेत्र में कीचड़ व जलभराव आदि न हो।
उन्होंने कहा कि मेले क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र पूर्ण तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने मन्दिर समिति को निर्देश दिये हैं कि ध्वनि विस्तारक यंत्र हेतु अनुमति अनिवार्य होगी। मेला दौरान खाने पीने की दुकानों में कॉमर्शियल गैस सिलैन्डर ही इस्तेमाल होेंगे, घरेलु गैस सिलैन्डर इस्तेमाल करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि मेले में पशु बलि पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में उत्पात मचाने वाले एवं असामाजिक तत्वों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष दिवस पर नैनीताल शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही गश्त भी की जाएगी।