जन मुद्दे
भवाली नैनीताल आने जाने वाले यात्रियों को आने दिया जाय पाइंस, दोनों ओर से हो वाहनों की व्यवस्था
सीएन, नैनीताल। शुक्रवार को दोपहर में बारिश के दौरान पाइंस के पास भूस्खलन होने से यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों यात्री आवाजाही करते हैं। अब इस मार्ग के बंद होने से यात्रियों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्री व स्कूली बच्चे 30 किलोमीटर का चक्कर काटकर नैनीताल पहुंच रहे हैं। इससे काफी अधिक किराया उन्हें देना पड़ रहा है पहले भवानी के लिए 20 रुपया किराया देना पड़ता था लेकिन अब यात्रियों को 70 रुपये किराया नैनीताल का देना पड़ रहा है। भवाली से नैनीताल की दूरी मात्र 11 किलोमीटर है अब उन्हें 30 किलोमीटर का अतिरिक्त किराया देकर आना पड़ रहा है। नैनीताल से भवाली को जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। अनेक यात्रियों ने बताया कि नैनीताल जाने वाले यात्रियों को पाइंस तक जाने दिया जाए तथा भवाली से आने वाले यात्रियों को भी पाइंस तक आने दिया जाए वहां से नैनीताल के यात्री भवाली से आने वाले वाहन में बैठकर भवाली को जा सकते हैं तथा भवाली से आने वाले यात्री नैनीताल के वाहनों से नैनीताल आसानी से पहुंच सकते हैं। इससे यात्रियों का समय व किराया दोनों बचेगा। यात्रियों ने जिला प्रशासन से अति शीघ्र इस व्यवस्था को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है यात्री थोड़ा पैदल चलकर वाहनों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया अभी इस मार्ग को ठीक होने में काफी लंबा समय लगेगा। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है।