जन मुद्दे
बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना
सीएन, देहरादून। कभी धूप और कभी बारिश के बीच प्रदेश में मौसम पल पल बदलता रह रहा है और कही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है एक बार फिर मौसम विभाग ने इन तीन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों के साथ अल्मोड़ा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गयी है और लोगों से अपील की गयी है कि नालों से दूरी बनाये रखें और अनावश्यक यात्रा पर ना जायें सावधानी बरतें।
