जन मुद्दे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बाजार में छाई रौनक, त्योहार का शुक्रवार को मनेगा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बाजार में छाई रौनक, त्योहार का शुक्रवार को मनेगा
सीएन, नैनीताल। श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार का शुक्रवार को मनेगा है। बीते दो सालों से कोविडकाल होने के चलते जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धालु धूमधाम से नहीं मना पा रहे थे। इस बार सारी बंदिशें हटने के बाद लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में अबरी, रंग बिरंगी झंडियों और मूर्तियों की दुकानें सज गई हैं। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। मोर पंख, भगवान के कपड़े सहित मुकुट भी बाजार में बिक रहे हैं। त्योहार की पूर्व संध्या पर तैयारियां जारी हैं। शहर के बाजार में बच्चों के लिए कान्हा की पोशाक व लड्डू गोपाल को झुलाने के लिए पालना व उनके कपड़े इत्यादि सामान की खरीदारी हो रही है। मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए साज सज्जा व उनके विभिन्न रूपों की झांकियां तैयार करने का सिलसिला चल रहा है। वहीं त्योहार के मद्देनजर जरूरत के सामान की खरीदारी के चलते गुरूवार को बाजारों में रौनक दिखाई दी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बाजारों में रेडीमेड की दुकानों पर बच्चों के लिए कान्हा की पोशाक, बांसुरी व मुकुट इत्यादि सामान की भरमार है। बच्चों के लिए कान्हा की पोशाक श्रद्धा के वशीभूत मुनासिब मूल्य पर दी जा रही है। बच्चों के लिए कान्हा की पोशाक, बासुंरी, मुकुट आदि की खूब खरीदारी हो रही है। दुकान पर महिलाएं लड्डू गोपाल के कपड़े व उनकी मूर्ति खरीदने में मशगूल नजर आईं। व्यवसायियों ने बताया इस बार भगवान को पूजित होने वाली सामग्री के रेटो में काफी बढ़ोत्तरी है बावजूद इसके लोगों का उत्साह कम नहीं है। बाजार में 90 से लेकर 3 हजार तक रुपयों तक के झूले उपलब्ध हैं। इसके अलावा भगवान की पोशाक 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।