जन मुद्दे
स्पेशल मौसम अलर्टः मौसम विभाग ने जारी किया तत्कालीन मौसम अलर्ट, इन जनपदों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इन 3 घंटों में विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सुबह तड़के जारी अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने लगे हैं। जिसके चलते हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बरसात भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
