जन मुद्दे
आज सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे
सीएन, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे. सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे गौलापार हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से सीएम रानीबाग पहुंचेंगे. यहां पुल का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यहां करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव भी किया है लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है. यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है. हालांकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था. पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका है. लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था. इस कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था. आज सीएम धामी रानीबाघ टू लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद यह पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे. रानीबाग पुल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अमृतपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में सीएम धामी जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.