Connect with us

जन मुद्दे

रामनगर के दिव्यांग पेंशनरों के यूडीआईडी कार्ड होंगे पंजीकृत

रामनगर के दिव्यांग पेंशनरों के यूडीआईडी कार्ड होंगे पंजीकृत
सीएन, हल्द्वानी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगजन जो दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत हैं जहां से उनका हल्द्वानी अथवा रामनगर आना असम्भव है जिनका किसी कारणवश यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत नहीं हो पाया था, ऐसे दिव्यांग पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए रामनगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे यूडीआईडी कार्ड का पंजीकरण किया जा सके।
इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि विकास खण्ड रामनगर में पेंशन प्राप्त कर रहे 362 लाभार्थियों के यूडीआईडी पंजीकृत किए जाने है। विकासखण्ड रामनगर में 29 जुलाई से 05 अगस्त तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड रामनगर में 29 जुलाई (शुक्रवार) को प्रा.वि. धनपुर में प्रातः 9 बजे, प्रा.वि. बन्दरजूडा में प्रातः10 बजे, प्रा.वि. बैलपड़ाव में प्रातः11 बजे, प्रा.वि. रतनपुर में दोपहर 1 बजे, प्रा.वि. मोहनपुर रौतेला में दोपहर 2 बजे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र छोई में सांय 3 बजे मिनी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 30 जुलाई (शनिवार) को पंचायतघर जोगीपुरा में प्रातः10 बजे, पंचायतघर चिल्किया में प्रातः11 बजे, प्रा.वि उदयपुरी चौपड़ा में दोपहर 12 बजे, प्रा.वि. पीपलसाना में दोपहर 1 बजे, एनएन सैन्टर हल्दुआ थारी में दोपहर 2 बजे तथा पंचायतघर पीरूमदार में सांय 3ः30 बजे साथ ही 31 जुलाई (रविवार) को प्रा.वि. शिवनाथपुर पुरानी बस्ती, गांधीनगर में प्रातः 8 बजे, पंचायतघर मालधनचौड़ में प्रातः 10 बजे, पंचायतघर चन्द्रनगर में दोपहर 12 बजे तथा पंचायतघर गौतमनगर दोपहर 1 बजे तक मिनी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा जनपद नैनीताल में 5 अगस्त (शुक्रवार) को आंगनबाड़ी केन्द्र, हरिनगर वार्ड न.-13 तल्लीताल में प्रातः 10 बजे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र, बड़ाबाजार वार्ड न.-11 मल्लीताल में दोपहर 2 बजे तक कैम्प लगाये जायेगे। साथ ही सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपंकर घिल्डियाल को आयोजित होने वाले शिविरों में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु लैपटॉप एवं स्कैनर के साथ उपस्थित होकर मौके पर ही दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए है।

Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING