Connect with us

जन मुद्दे

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष गोरखा ने कार्यों की समीक्षा की

सीएन, नैनीताल। उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा ने राज्य अतिथि गृह नैनीताल में अनुसूचित जाति उपयोजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि 201.975 एवं 79 कार्यो की जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल के 19 कार्यो हेतु 108.455, लोनिवि नैनीताल 03 कार्यो हेतु   17.125, खण्ड विकास अधिकारी कोटाबाग 17 कार्यो हेतु रू0 17.85, खण्ड विकास अधिकारी भीमताल 08 कार्यो हेतु 16.395, खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट 15 कार्यो हेतु 22.72, खण्ड विकास अधिकारी रामगढ 17 कार्यो हेतु़ 19.43 के साथ कुल 79 कार्यों एवं अवमुक्त धनराशि 201.975 रुपये कार्यो की समीक्षा ली।
उपाध्यक्ष नेे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अनुसूचित जाति बहुल्य क्षेत्रों में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान योजना, जिलायोजना एवं केन्द्र, राज्य सरकार के अन्तर्गत जो योजनाऐं प्राप्त होती है उनका शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायीं संस्थाओं को निर्देश दिये हैं कि विकास योजनाओं को समयवद्व पादर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ आपस में समन्वय बनाते हुए धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। क्योंकि सरकार की मंशा है कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाऐं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, कुमाऊं मण्डल विकास निगम, जिला पंचायत एवं युवा कल्याण विभागों में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों की नियुक्ति से सम्बन्धित रोस्टर की जानकारी ली। कुमाऊं मण्डल विकास निगम, जिला पंचायत एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रोस्टर का प्लान तैयार नहीं होने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नियमों के तहत पात्र अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा संविधान के तहत अनुसूचित जातियों को दिये गये नियमों का पालन नहीं किया जाता है  तो आयोग इसे गम्भीरता से लेगा। विभाग अपने-अपने विभागों का रोस्टर तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष ने विकास खण्ड बेतालघाट, धारी, रामगढ़ एवं कोटाबाग के विकास खण्ड अधिकारियों के साथ केन्द्र व राज्य एवं जिला प्लान से प्राप्त धनराशि एवं एसीपी योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो पर प्रशन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य स्थल पर जो कार्य किये जा रहे है उनका साइन बोर्ड भी लगायें एवं जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनकी सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को यह भी निर्देश दिये हैं कि जो कार्य किन्हीं कारणों से विवादित हो रहे हैं उनकी वस्तु स्थिति सुस्पष्ट करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें एवं जो कार्य होने की दशा में नहीं उनकी धनराशि वापस करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनका तत्काल शिलान्यास हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अम्बेडकर छात्रावास पाइन्स नैनीताल के समस्त छात्रों ने उपाध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर उन्होंने सम्बन्धि अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि नियम एवं मेन्यू के तहत छात्रों को सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिंडियाल, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विपिन चौहान, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नितिन सिंह, सहायक विद्युत अभियन्ता रवि वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी केएन शर्मा, सहायक अभियन्ता गौरव कुमार के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING