जन मुद्दे
मौसम विभाग का फिर जारी हुआ पूर्वानुमान, अब भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने अभी जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के साथ यलो अलर्ट जारी किया है 3 सितंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान मैं इस बार मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 31 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने तथा 1 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी और तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, नैनीताल, चंपावत जनपद में भारी वर्षा होने की तथा राज्य के अन्य जनपदों में बौछार के साथ आकाशीय बिजली चमकने की स्थिति और तेज होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 3 सितंबर को राज्य में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।