खेल
निशुल्क पर्वतारोहण प्रशिक्षण के लिए मांगे आवेदन
सीएन, हल्द्वानी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी /साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी में जानकारी देते हुए बताया कि पर्वतारोहण में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड में स्वरोजगार सृजन की दृष्टि से युवा व युवतियों हेतु बंदरपपूँछ-1 (6316 मीटर )और भागीरथी टू (6512 मीटर )पर्वतों पर वर्ष 2023 में पर्वतारोहण अभियान भारतीय पर्वतारोहण संघ नई दिल्ली के माध्यम से निशुल्क करवाया जाना है। उक्त अभियान में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री बलवंत सिंह कपकोटी ने बताया कि स्वरोजगार सृजन की दृष्टि से भारतीय पर्वतारोहण संघ नई दिल्ली द्वारा बंदरपपूंछ और भागीरथी पर्वतों पर निशुल्क पर्वतारोहण अभियान कराया जा रहा है। इस पर्वतारोही अभियान में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा। उक्त पर्वत चोटियों में अभियान किए जाने हेतु प्रतिभागियों को कम से कम एडवांस पर्वतारोहण कोर्स ए श्रेणी में किसी भी राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है। प्रतिभागी यदि इससे अधिक प्रशिक्षित और अनुभवी है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी, और पिछले वर्ष पर्वतारोहण अभियान में गए अभ्यर्थियों को इस वर्ष सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उक्त अभियान में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक जनपद नैनीताल के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन क्षतिपूर्ति बॉन्ड सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन तथा क्षतिपूर्ति बांड मूल में 9 अगस्त 2023 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय माल रोड नैनीताल अथवा साहसिक खेल अधिकारी कार्यालय निकट पर्यटक आवास गृह तल्लीताल भीमताल में जमा किए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद तथा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने हेतु श्री पंकज हरबोला से दूरभाष नंबर 86505 12019 पर संपर्क किया जा सकता है।