खेल
अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति का रास्ता साफ
अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति का रास्ता साफ
सीएन, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के हित में यह निर्णय होना आवश्यक है। सीएम के मार्गदर्शन में विभाग तेजी से इस दिशा में काम कर रहा है। बहुत जल्द शासनादेश हो सकता है। जिसका राज्य के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। वित्त और कार्मिक विभाग ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पांच खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को वित्त और कार्मिक विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा नौकरी में चार प्रतिशत खेल कोटे का प्रस्ताव भी चल रहा है। दरअसल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकार लंबे समय से राज्य में नौकरी देने पर विचार–विमर्श कर रही है। इसके तहत खेल विभाग की ओर से आउट ऑफ टर्न नियुक्ति और नौकरियों में 4 प्रतिशत खेल कोटा तय करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वित्त व कार्मिक विभाग ने आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही खेल विभाग की ओर से राज्य के 16 विभागों से खिलाड़ियों के लिए पद उपलब्ध करने की बात भी कही गई। बताया जा रहा है कि नियुक्ति के पहले चरण में कम से कम 32 पद चिन्हित किए जा सकते हैं। खेल विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक एशियन गेम, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल आदि खेलों के पदक विजेताओं को नौकरी देने का प्रावधान किया जा रहा है। सके अलावा विभाग ने खेलो इंडिया के पदक विजेताओं सहित राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन खेल विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने खारिज कर दिया है। खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, 2,000 ग्रेड पे से लेकर 5,400 ग्रेड पे तक की नौकरी का प्रस्ताव है। कार्मिकी की मंजूरी के बाद इसे वित्त विभाग को भेजा गया है। जल्द इसका जीओ जारी हो जाएगा। संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ प्रदेश का, बल्कि देश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिली तो लगभग 150 खिलाड़ियों को लाभ मिल सकेगा। प्रस्ताव पिछले पांच साल में पदक विजेता खिलाड़ियों को लाभान्वित करने का है।