खेल
मेनु शिविर के एनएसीसी कैडेट्स ने 58 किलोमीटर की सेलिंग व बोटिंग की पूर्ण
सीएन, नैनीताल। 22 से 30 जुलाई 2024 तक चलने वाला मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर के एनएसीसी कैडेट्स द्वारा 58 किलोमीटर की सेलिंग व बोटिंग पूर्ण की गयी। इस मेनु प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिका कैडेट्स सहित कुल 60 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने कहा कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स दस दिनों की अवधि में कैडेट्स 280 किलोमीटर से अधिक की दूरी नौकायन व पाल नौकायन के माध्यम से पूरी करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में है एनसीसी की 3 व्हेलर्स नौकाओं तथा 2 एंटरप्राइस नौकाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा। इसके साथ साथ शिविर में विण्ड सर्फि़ंग और कयाकिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। मेन्यू कैंप के दौरान ही विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे साथ ही ट्रैकिंग, बाधा प्रशिक्षण, रॉक क्लाइंबिंग तथा माउंटेनियरिंग जैसी साहसिक कार्यक्रमों को भी इस मेन्यू कैंप में शामिल किया गया है । उन्होने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों का मूल उद्देश्य कैडेट्स को एक व्यवस्थित जीवन शैली से परिचित कराना है और कैडेट्स मैं सौहार्द, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और श्रम की गरिमा को विकसित करने में मदद करना है। कैडेट्स को शिविर में संस्थागत प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को व्यवहारिक रूप में उतारना और उस पर कार्य करने का अवसर प्रदान करना होता है । उन्होंने कहा कि यह शिविर हमारे कैडेट्स को चुनौतियों को स्वीकार करने और एक आशाजनक भविष्य की नींव बनाने की लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।इस अवसर भारतीय नौसेना के भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, इंस्ट्रक्टर कोशिश मौर्य, मनजीत, राजेंद्र गुर्जर, रवींद्र गिरी, करमवीर, कमलेश जोशी, सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियाँशी, अर्चना वर्मा तान्या, लवली, साक्षी, आशीष सहित पीओ से लीडिंग कैडेट्स सहित अन्य कैडेट्स मौजूद थे। इसके अतिरिक्त गणेश सिंह नयाल, कमलेश, गोपाल, कमलेश बोरा, दीपक, उमेश पुजारा, संजय, उमेश राणा आदि द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया जा रहा है।