खेल
नैनीताल की लतिका ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, उत्तराखंड का नाम किया रोशन
सीएन, नैनीताल। नैनीताल से ताइक्वांडो की शुरुआत करने वाली लतिका भंडारी ने यूके के लिए खेलते हुए अखिल भारतीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। जानकारी के मुताबिक लतिका भंडारी ने कक्षा 11 तक की शिक्षा नैनीताल के बालिका विद्या मंदिर से की है। लतिका ने ताइक्वांडो की शिक्षा नैनीताल में रहने वाले सुनील थापा से ली और उन्होंने अपनी ताइक्वांडो की शुरुआत 2001 में की। जिसके बाद वो मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स हॉस्टल चले गई। लतिका ने बताया की चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बनने के लिए 7 राउंड खेले गए। माहाराष्ट्र के नासिक में 10 से 12 सितंबर तक हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लतिका ने उत्तराखंड राज्य के लिए 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेला और गोल्ड मैडल जीता।इस प्रतियोगिता से भारतीय टीम का भी चयन हुआ है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलेंगे। उनका भी इस टीम में चयन हुआ है। भारत की टीम से वो 21 से 25 सितंबर तक नेपाल में होने वाले माउंट एवरेस्ट टूर्नामेंट में भाग लेंगी। उनके पिता असम राइफल में कार्यरत थे और माता गृहणी। उन्होंने कहा कि इस पूरी कामयाबी के लिए वह अपने माता पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त करती है।