खेल
रानीखेत की पूजा बिष्ट ने बढ़ाया भारत का मान, विश्व चैंपियनशिप में जीता पदक
रानीखेत की पूजा बिष्ट ने बढ़ाया भारत का मान, विश्व चैंपियनशिप में जीता पदक
सीएन, रानीखेत। खेल के मैदान से समूचे उत्तराखण्ड के साथ ही देश को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर मलेशिया से सामने आ रही है जहां आयोजित हुई वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में रानीखेत की पूजा बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। उन्हें यह जीत सीनियर वूमेन 63 किलोग्राम भार कैटेगरी में प्राप्त हुई। बता दें कि भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल करने पर जहां पूजा के परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की रहने वाली पूजा बिष्ट ने बीते 5 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित हुई वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में सीनियर वूमेन 63 किलोग्राम भार कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर देश प्रदेश का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि पूजा ने वर्ष 2012 में आर्म रेसलिंग का सफर शुरू किया था। जिसके उपरांत उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में पहली जीत हासिल कर अपनी उड़ान ऐसे शुरू की कि फिर कभी उन्हें पीछे की ओर देखने का मौका ही नहीं मिला। अपनी कामयाबी की उड़ान भरते हुए उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राइट और लेफ्ट कैटेगरी में गोल्ड मेडल भी हासिल कियाए जिसके लिए उन्हें चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब मिला था। इतना ही नहीं बीते वर्ष मलेशिया में ही आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम लहराया था।