खेल
आज हल्द्वानी में रहेगा सुबह साढ़े 5 बजे से सुबह 9 बजे तक रूट डायवर्ट
सीएन, हल्द्वानी। जपनद पुलिस द्वारा कल अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर हाफ मैराथन दौड़ कराने जा रही है। हाफ मैराथन दौड़ भोटिया पड़ाव चौकी से शुरू होकर बरेली रोड होंडा शोरूम से होते हुए फायर स्टेशन में पहुंचकर समाप्त होगी। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था पर पुलिस ने सुबह साढ़े 5 बजे से सुबह 9 बजे तक रूट डायवर्ट किया है। मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपने वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज और खालसा इंटर कॉलेज के मैदान में पार्क करेंगे। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन पंचायतघर तिराहे से गोरापड़ाव होते हुए तीनपानी, गौलापार होते हुए काठगोदाम जाएंगे। तथा पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले बड़े वाहन तीनपानी, गौलापार होते हुए काठगोदाम जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहन नारीमन तिराहा/कॉलटैक्स तिराहे से अपने गंतब्य को जाएंगे। कालाढुंगी से आने वाले बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से पनचक्की तिराहा, हाइडिल चौराहा, होते हुए काठगोदाम जाएंगे। साथ ही रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा, एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जाएंगी। बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल, ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जाएंगी। बस स्टेशन से समस्त रोडवेज, केमू की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, चोरगलिया रोड व पर्वतीय क्षेत्र/गौलापार को जाने वाले बसें केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए अपनी गन्तव्य की ओर जाएंगी। मैराथन दौड़ के दौरान तिकोनिया से रोडवेज/रेलवे स्टेशन की ओर आने/जाने वाले समस्त दुपहिया/चौपहिया वाहन तिकोनिया से वार्कशॉप लाइन का प्रयोग करेंगे।