उत्तराखण्ड
44 करोड़ की अवैध चरस बरामद, दो गिरफ्तार
सीएन, बरेली। आईजी रेंज की मादक पदार्थों की रोकथाम को कराई गयी ट्रेनिंग का असर धरातल पर दिखने लगा है।इस क्रम में रेंज के जनपद शाहजहाँपुर मे मादक पदार्थों की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत रेंज पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली है।आईजी रेंज रमित शर्मा ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ, एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मखुबर की सूचना पर 21 किलो 800 ग्राम चरस के साथ मो.अनीस सिद्धार्थनगर ,महेन्द्रभर कपिलवस्तु ,नेपाल व शीतल शर्मा बर्दिया नेपाल निवासी सहित अन्य दो को गिरफ़्तार किया है।बरामद मादक पदार्थ की अन्तराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 43 करोड 60 लाख रूपये आँकी गयी है। पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि यह चरस नेपाल से ढाटा नामक व्यक्ति से ख़रीदकर जंगल के रास्ते से बॉर्डर क्रॉस कर शाहजहाँपुर में दाख़िल हुए थे ।
उक्त माल की डिलीवरी जनपद सहारनपुर में इमाम नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे।इसी बीच कप्तान एस आनंद के निर्देशन में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ रोडवेज पुल के पास से अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है।