Connect with us

उत्तराखण्ड

सदन में पेश हुआ 21116.81 करोड़ का लेखानुदान बजट


सीएन, देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री और नेता विधान मण्डल दल पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा के पटल पर 21116.81 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि विधान सभा से पूर्ण बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद विधेयक पारित कराने व इसके अधिनियम बनने में समय लग सकता है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु राज्य की समेकित निधि से धनराशि आहरण की आवश्यकता होगी। इसलिए संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार, मुख्यतः बचनबद्ध मदों के आहरण हेतु प्रथम चार माह का आय-व्ययक (लेखानुदान) सदन में लाया गया है। श्री धामी ने कहा कि समस्त विभागों से प्राप्त आकड़ों के आधार पर वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 62468.50 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके प्रथम चार माह (अप्रैल 2022 से जुलाई 2022) में होने वाले सम्भावित व्यय हेतु पूर्ण बजट का 1/3 भाग लेखानुदान 21116.81 करोड़ (इक्कीस हजार एक सौ सोलह करोड़ इक्यासी लाख) रखा गया है। उन्होंने कहा कि लेखानुदान के अन्तर्गत, कुल व्यय रू०. 21116.81 करोड, में राजस्व व्यय के अन्तर्गत 16007.63 करोड़ तथा पूंजीगत व्यय के अन्तर्गत रू०. 5109.18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।मंत्रियों के अभी तक पद वितरण न होने के कारण, वित्त मंत्री के रूप में लेखानुदान पेश करने वाले नेता सदन श्री धामी ने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कुल रू०. 3715 करोड, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अन्तर्गत. 593 करोड़ एवं नाबार्ड योजनाओं के अन्तर्गत 50. 270 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जबकि वचनबद्ध व्यय में वेतन और भत्तों के अन्तर्गत रू0. 5796 करोड, पेंशन और न्य सेवानिवृत्ति लाभों के अन्तर्गत रू0. 2229 करोड़, ब्याज भुगतान के अन्तर्गत 2. 2256 करोड़, ऋण अदायगी के अन्तर्गत. 1563 करोड़ एवं स्थानी कायों को हस्तांतरण के अन्तर्गत कुल 460 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING