उत्तराखण्ड
रिजार्ट व होटलों के कूड़ा फैलाने के बाद प्रशासन व वन विभाग का एक्शन, भूमियांधार व मुक्तेश्वर में 25 हजार का जुर्माना ठोका
रिजार्ट व होटलों के कूड़ा फैलाने के बाद प्रशासन व वन विभाग का एक्शन, भूमियांधार व मुक्तेश्वर में 25 हजार का जुर्माना ठोका
सीएन, नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यवसायियों द्वारा खोले गये रिजार्ट व होटलों के कूड़ा फैलाने के बाद प्रशासन व वन विभाग एक्शन में आ गये है। भूमियांधार व मुक्तेश्वर में वन विभाग की टीमों ने रिजार्ट व होटलों का कूड़ा वन भूमि में डालने पर चालानी कार्रवाई की है। मुक्तेश्वर में दो व भूमियाधार में 5 व्यवसायियों पर 25 हजार का जुर्माना ठोका है। जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल ने ग्रामीण क्षेत्रों में खुले रिजार्ट व होटलों के कूड़ा फैलाने को गंभीरता से लिया है। रिजार्ट व होटलों द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा कचरा जंगलों व चारागाहों में ही नही बल्कि गांवों के सार्वजनिक व स्कूलों के नजदीक कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि पूरा वातावरण दूषित हो रहा। जंगलों में डाले जा रहे कूड़े के कारण वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है। यहां यह भी बता दें कि भूमियाधार सहित आसपास के क्षेत्रों में बाहरी प्रदेशों से आये लोगों ने नीजि काटेज भी बनाये है। वही कई रिजार्ट बिना लाईसेंस के पर्यटकों को भी ठहरा रहे हैं। भारी संख्या में आने वाले सैलानियों के कारण शांत ग्रामीण क्षेत्र अराजक स्थिति में पहुंच रहे है। सैलानियों की हुड़दंग के कारण गावों का माहौल भी बिगड़ रहा है। गंदगी फैलाने को लेकर शिकायत जिला प्रशासन व वन विभाग से की गई। इसके बाद जिला प्रशासन व वन विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी के के निर्देशों के बाद वन विभाग व राजस्व विभागों की टीमों ने मुक्तेश्वर क्षेत्र व नैनीताल के आसपास व भूमियाधार क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण कर व्यवसायियों को चेतावनी जारी की है कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति हुई तो होटलों व रिजार्टो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस बीच भवाली रैंज के अधिकारियों ने भूमियाधार पहुंच कर कूड़ा फैलाने पर यूपी निवासी अरविंद चतुर्वेदी, शिखा सिंह व मुरादाबाद निवासी अजय दुबे पर चालानी कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार रूपये का जुर्माना किया है। जबकि मुक्तेश्वर में दो लोगों पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। टीम ने चेतावनी दी है कि यदि अब पुनरावृत्ति की गई तो वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी, वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट, सतीश बोरा, वन रक्षक दीव्या नेगी, बबीता, पूजा, भूवन आर्या आदि शामिल थे। वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट ने बताया कि भवाली रैंज के अंर्तगत जो भी वनों में कूड़ा निस्तारण करते हुए पाया जायेगा उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें
हमारे इस नंबर 9760084374 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें