उत्तराखण्ड
शीतावकाश के बाद स्कूल व अदालतों के खुलने से नैनीताल में रौनक
शीतावकाश के बाद स्कूल व अदालतों के खुलने से नैनीताल में रौनक
सीएन, नैनीताल। शीतावकाश व कोरोना से बचाव के लिये घोषित लॉक डाउन के बाद सोमवार से नैनीताल का प्रमुख पब्लिक स्कूल मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर खुल गया है और जल्दी ही अन्य स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। इससे पहले जीजीआईसी भी खुल गया था। स्कूलों के खुलने से यहां चहल पहल बढ़ गई है। इसके अलावा सोमवार से नैनीताल हाईकोर्ट व जिला अदालत में वादों की सुनवाई भौतिक रूप से होने लगी है और जाड़े व उससे पहले से नैनीताल से बाहर जा चुके अधिवक्ता नैनीताल लौट आये हैं। साथ ही वादकारी भी आने लगे हैं। जिससे हाई कोर्ट व जिला अदालत परिसर में रौनक दिखाई देने लगी है। नगर के अन्य पब्लिक स्कूल भी जल्द ही खुल जायेंगे।