उत्तराखण्ड
पुलिस की कार्रवाई से नाराज आशा संगठन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएन, नैनीताल। मल्लीताल में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दी थी। वहीं भाजपा नेता की शिकायत पर आशा के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दी थी। इधर पुलिस की कार्रवाई से नाराज आशा संगठन ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौप भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आशाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आशाओं ने ज्ञापन देते हुए कहा कि बीते शनिवार को सीएम कार्यक्रम में पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक से मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग रखी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने आशाओं के साथ अभद्रता कर दी। जिसके बाद आशा हेल्थ वर्कर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एनसीआर दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की। आशाओं ने मांग की है कि आशाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही उक्त व्यक्ति की धमकी के मद्देनजर आशा यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल को सुरक्षा प्रदान की जाए। कोतवाली नैनीताल में दर्ज शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया जाएं। कहा कि कोई कार्रवाई न होने पर वह उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आशा यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, भगवती शर्मा, तुलसी देवी, रमा गैंडा, आशा देवी, बसंती रौतेला, पुष्पा, उमा, हीरा देवी व हेमा ठठोला मौजूद थे।