Connect with us

उत्तराखण्ड

एंटी रैगिंग कमेटी 121 छात्रों पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया

सीएन, हल्द्वानी। आखिरकार राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन ने रैगिंग को मान लिया है। दूसरी बार एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में 121 सीनियर छात्रों पर सामूहिक तौर पर कार्रवाई की है। सभी छात्रों पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

शनिवार को राजकीय मेडिकल हल्द्वानी के प्राचार्य कार्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इस कमेटी ने हाई कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की जांच के आधार पर कार्रवाई की है। सभी ने निर्णय लिया कि रैगिंग के नाम दुव्र्यवहार हुआ है। हालंाकि अभी रैगिंग करने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस आधार पर कमेटी ने सामूहिक रूप से कार्रवाई का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पैंसठ पार की हीरा देवी विनोद कापड़ी की नई फिल्म पायर की हीरोइन

हास्टल संख्या दो में रहने वाले करीब 121 छात्रों पर पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है। यह धनराशि चार अप्रैल तक जमा करनी होगी। अर्थदंड जमा नहीं करने वाले छात्रों को हास्टल से निष्कासित किया जाएगा। साथ ही कक्षाओं से भी वंचित किया जाएगा।

कमिश्नर व डीआइजी की जांच में हुई थी रैगिंग की पुष्टि

हाई कोर्ट की ओर से जारी आदेश पर कमिश्नर व डीआइजी ने 14 मार्च को जांच की थी। इस जांच से पता चला कि रैगिंग के नाम पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ दुव्र्यवहार हुआ है। इसके बाद कालेज के सहायक वार्डेन ने 18 मार्च को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। इस रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने भी रैगिंग को माना था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रदेश की पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह हो जाएगा समाप्त, नहीं हो पाया परिसीमन

ये है पूरा मामला

राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रथम वर्ष के प्रवेश के बाद चार मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में 27 छात्र सिर मुड़वाए हुए थे। हास्टल से कक्षा में जाते समय सिर नीचे किए हुए और हाथ पीछे बांधे चल रहे थे। पीछे गार्ड चल रहा था। वहीं जब सात मार्च को जब एंटी रैगिंग कमेटी की पहली बैठक हुई थी। तब पता चला कि 43 छात्रों ने ही सिर मुड़वाए हैं। अधिकांश छात्रों के बयान लिए गए थे, लेकिन किसी ने रैगिंग की शिकायत नहीं की थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने नौ मार्च को जनहित याचिका की सुनवाई में कमिश्नर व डीआइजी को जांच के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रदेश की पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह हो जाएगा समाप्त, नहीं हो पाया परिसीमन

बैठक में ये रहे शामिल

प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, प्रो. जीएस तितियाल, प्रो. उर्मिला पलडिय़ा, कुसुम दिगारी, हरिमोहन उपाध्याय, अमित दुम्का, अक्षत रावत आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING